Bihar Rojgar Mela Bharti 2023: Online यहाँ से देखें रजिस्ट्रेशन करने की प्रकिया

Bihar Rojgar Mela Bharti 2023:- नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग ने 09 October 2023 से रोजगार मेला भर्ती का कार्यक्रम जारी किया हैं. हमने इस आर्टिकल में Bihar Rojgar Mela Bharti 2023 की पूरी जानकारी नीचे शेयर की हैं. बिहार के जो भी इच्छुक युवक किसी नौकरी की तलाश में है, तो वे एक बार बिहार रोजगार मेला में शामिल हो. बिहार रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आप सभी युवक को पहले QR Code स्कैन करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. बिहार रोजगार मेले में शामिल होने के लिए बिहार रोजगार मेला आप सभी उम्मीदवारों के लिए एक QR Code देगा. जिसे आप स्कैन करके अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा सकते हैं.

हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दें, की यह रोजगार मेला 5 साल मे एक बार या फिर साल में 1 बार नहीं बल्कि हर महिने और बिहार के किसी एक जिले मे नहीं बल्कि बिहार के पूरे 28 जिलो मे, इस मेले का आयोजन किया जाता हैं. आप सभी युवकों से आग्रह हैं, की जो भी युवक नौकरी की तलाश कर रहें हैं, वे एक बार इस मेले में जरुर शामिल हो, और अपने योग्य के अनुसार नौकरी प्राप्त करें. बिहार रोजगार मेला भर्ती कहाँ आयोजन होगा, और कितने तारीख को होगा. इसकी पूरी जानकारी निचे इस आर्टिकल में शेयर किया हैं.

Bihar Rojgar Mela 2023

बिहार रोजगार मेला एक अलग प्रकार का मेला हैं. यह मेला बिहार सरकार द्वारा आयोजित किया जाता हैं. इस मेले में हजारो बेरोजगार युवकों को अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी लेने के लिए आवेदन करते है. इस मेले में बहुत से प्रकार के अलग – अलग कंपनियां भाग लेती हैं, और योग्य उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और शैक्षिकता के अनुसार रोजगार प्रदान करती हैं. यदि आप भी नौकरी की खोज करते – करते थक गए है, तो आप एक बार जरुर इस मेले में शामिल हों.

जो भी नागरिक बेरोजगार बैठें हैं और किसी नौकरी की तलाश में हैं, उन सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर हैं. बिहार श्रम संसाधन विभाग द्वारा बिहार में होने वाले रोजगार मेला का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत बिहार के लगभग सभी जिलों में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. लेकिन रोजगार मेला में भाग लेने से पहले सभी युवाओं को रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है. इसके अलावा, बिहार में 09 अक्टूबर 2023 से रोजगार मेला की शुरुआत हो रहा है, इसलिए वे सभी नागरिक जो रोजगार मेला में भाग लेना चाहते है वे नीचे दिए गए ऑफिसियल को अवश्य देखें जिसमे रोजगार मेला का Schedule दिया गया है.

Benefits of Bihar Rojgar Mela

  • राज्य के बेरोजगार युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • बिहार रोजगार मेला के जरिए बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान किया जाएगा.
  • इस कार्यक्रम के तहत हजारों शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता है.
  • इस रोजगार मेला में सभी प्रकार की शैक्षिक योग्यता के आधार पर, निजी कंपनियों में रिक्त पदों पर नौकरियां उपलब्ध कराई जा रही हैं.
  • राज्य के बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता और अनुभव के अनुसार उन्हें नौकरी प्रदान किया जाएगा.

Bihar Rojgar Mela 2023 – Highlights

ArticleBihar Rojgar Mela Bharti 2023
AuthorityLabour Resource Department, Bihar
StateBihar
Vacancy PostVarious Post Under Rojgar Mela
No. of PostNo Fixed
Selection ProcedureInterview
Start Date of Rojgar Mela09 October 2023
VenueAll districts
Official Websitewww.ncs.gov.in

Rojgar Mela Scheldule and Place

Bihar Mela
Name of DistrictsDate of Mela
बेतिया03 जुलाई 2023
मुजफ्फरपुर13 अगस्त और 14 अक्टूबर 2023
सिवान20 अक्टूबर 2023
गोपालगंज18 अक्टूबर 2023
भागलपुर06 जुलाई 2023
मुंगेर14 जुलाई से लेकर 15 जुलाई 2023
मोतिहारी05 जुलाई 2023
औरंगाबाद07 अगस्त 2023
सरहसा07 दिसंबर से लेकर 07 दिसंबर 2023
नालंदा17 जुलाई 2023
नवादा02 अगस्त 2023
बांका26 जुलाई 2023
अरवल31 जुलाई, 2023
जहानाबाद21 जुलाई, 2023
पूर्णिया28 नवम्बर से लेकर 29 नवम्बर, 2023
जमुई4 अगस्त, 2023
बक्सर8 जुलाई, 2023
भोजपुर10 जुलाई, 2023
कटिहार10 नवम्बर, 2023
अररिया8 नवम्बर, 2023
किशनगंज6 नवम्बर, 2023
छपरा1 नवम्बर से लेकर 1 नवम्बर, 2023
लखीसराय19 जुलाई, 2023
शेखपुरा3 अगस्त, 2023
गया28 जुलाई से लेकर 29 जुलाई, 2023
खगड़िया13 जुलाई, 2023 
पटना14 जुलाई से लेकर 15 जुलाई, 2023

बिहार रोजगार मेला शैक्षिक योग्यता

  • 8वीं पास
  • 10वीं पास
  • 12वीं पास
  • स्नातक स्तर की पढ़ाई
  • स्नातकोत्तर
  • आईटीआई और डिप्लोमा पास

बिहार रोजगार मेला 2023 मे आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

रोजगार मेला कार्यक्रम और स्थान

जिला का नामनियोजन मेला की तिथिस्तरअवधि
बेगुसराय09/10/2023जिला स्तरीयएक दिवसीय
खगड़िया11/10/2023जिला स्तरीयएक दिवसीय
मुजफ्फरपुर13 -14 /10/2023प्रमंडल स्तरीयदो दिवसीय
समस्तीपुर16/10/2023जिला स्तरीयएक दिवसीय
गोपालगंज18/10/2023जिला स्तरीयएक दिवसीय
सिवान20/10/2023जिला स्तरीयएक दिवसीय

बिहार रोजगार मेला में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आप सभी युवाओं की जानकरी के लिए बता दें, की बिहार रोजगार मेला में शामिल होने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा:-

  • सबसे पहले आप सभी युवा NCS के अधिअकारिक वेबसाइट @https://www.ncs.gov.in/ पर जायें.
  • अब इसके होम पेज पर “Job Seeker Tab” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर “New User/ Sign Up” के विकल्प पर क्लिक कर Sign in करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • सभी युबा फॉर्म को ध्यान से भरें, और सबमिट कर दें.

Important Links

Register NCS PortalClick Here
Official NotificationClick Here
Join On TwitterClick Here
Join Telegram GroupClick Here

NCS Official Website – https://www.ncs.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *