PAN Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare – यहाँ से देखें पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप

PAN Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare – नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आप सभी को बताने वाले हैं, की आप सभी अपने पैनकार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक कैसे करें, और वो भी स्टेप बाई स्टेप जानकारी के साथ. यदि आप भी अपने पैनकार्ड को अपने आधार से लिंक करवाना चाहते हैं, तो आप सभी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ें, और हमारे बताये गये स्टेप्स के अनुसार बहुत ही आसानी से अपने पैनकार्ड को अपने आधार से लिंक कर सकते हैं.

जैसा की आप सभी को पता ही होगा की पैनकार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना कितना जरुरी हो गया हैं, और इसीलिए हम आप सभी के लिए यह पोस्ट लेकर आयें हैं, ताकि आप अपने घर बैठें ही अपने पैनकार्ड को अपने आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कर सकें. हम आप सभी की जानकारी के लिए बता दें, की यदि आपका पैनकार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक नही हैं, तो आप पैनकार्ड बंद हो जायेगा.

Latest Update:- यदि आप भी अपने पैनकार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते हैं, तो हम आप सभी को बता दें, की पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गयी हैं.

पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें

पैन कार्ड आज कल हमारे लिए बेहद जरुरी दस्ताबेज हो गया है. पैनकार्ड अगर न हो तो हमारे कई काम रुक जाते है, इसी दौरान भारत सरकार ने यह घोषणा किया हैं, की भारत के सभी नागरिक का पैनकार्ड उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. यदि किन्ही नागरिक का पैनकार्ड उनके आधार से लिंक नही है तो वे जून महीने के अंतिम सप्ताह तक घर बैठें ऑनलाइन अपने पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं. इस लेख में हमने आप सभी की सुविधा के लिए पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करना हैं, उसकी पूरी जानकारी निचे स्टेप बाई स्टेप मेथड के जरिये बताया हैं, और साथ ही साथ ही डायरेक्ट लिंक भी शेयर किया हैं, जिसकी मदद से आप सभी आसानी से अपने पैनकार्ड को अपने आधार से लिंक कर सकेंगे.

SMS भेजकर आधार को पैन से लिंक करें

आप सभी अपने मोबाइल से SMS भेजकर भी आधार को पैन से लिंक (Link Aadhar with Pan Card by SMS) कर सकते हैं। जिसका तरीका निम्नलिखित है:-

  • आपको एक फ़ॉर्मेट में मैसेज लिखना होगा
  • UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०>
  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर ये SMS भेजें
  • अगर आपका आधार नंबर 987654321012 है और आपका पैन ABCDE1234F है , तो आपको टाइप करना है UIDPAN 987654321012 ABCDE1234F और इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें

पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

यदि आप भी अपने पैनकार्ड को आधार से लिंक करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट (Income Tax e-filing portal) पर जायें.
  • अब आपको Link Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके यहाँ अपना Pan Card Number और Aadhaar Number दर्ज करना होगा, जो की कुछ इस प्रकार का होगा.
  • यदि आपका पैनकार्ड पहले से ही आधार से लिंक होगा तो आपके स्क्रीन पर “Your PAN is already linked to given Aadhaar” (इसका मतलब आपका पैनकार्ड पहले से ही आधार से लिंक हो चूका हैं).
  • अगर आपका पैनकार्ड आधार से लिंक नहीं होगा, तो आपके स्क्रीन पर “PAN not linked with Aadhaar” लिखा हुआ होगा.
  • अब आप सभी “Link Aadhaar” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपका Link Pan With Aadhar का Request भेज दिया जाएगा.
  • अब आप सभी को Income Tax Portal की वेबसाइट पर जाकर Link Aadhaar Status पर Pan With Aadhar का Status चेक कर सकते है.

लिंक आधार स्थिति ऑनलाइन कैसे जांचें?

  • सबसे पहले आप सभी उम्मीदवार Income Tax Portal पर की वेबसाइट पर जाएँ.
  • उसके बाद आप सभी Link Aadhaar Status के option पर क्लिक करे.
  • अब आपको यहाँ पर अपना Pan Card Number और Aadhaar Number दर्ज करना होगा.
  • आप सभी View Link Aadhaar Status पर क्लिक कर आधार स्टेटस की जाँच कर सकते हैं.

Important Link

Link AadhaarClick Here
Link Aadhaar StatusClick Here
Join TwitterClick Here
Join TelegramClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *