Top 15 Best Business Ideas in Hindi कम खर्च मे नए बिज़नस की शुरुवात

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को कम खर्च मे नए बिज़नस की शुरुआत कैसे कर सकते हैं, उसकी पूरी जानकारी हिंदी में शेयर कर रहें हैं. यदि आप भी किसी और के लिए काम करने के बजाय खुद का व्यवसाय करना चाहता है, लेकिन आपके पास बिज़नस शुरू करने के लिए कम पैसे हैं, तो हम आप सभी को बता दें, की यह आर्टिकल बिलकुल आपके लिए ही हैं. इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं, की आप कैसे कम खर्च मे नए बिज़नस के शुरुवात कर सकते हैं.

बिजनेस करना तो हर कोई चाहता है लेकिन अपनी पूंजी को मुनाफे में बदलने का तरीका सबके पास नहीं होता. कम खर्च वाले काम या व्यवसाय की बात आती है, तो बहुत से लोगों को लगता है की इसमें फायदा भी कम होगा. यह बात एक हद तक सच है लेकिन आप छोटी सी छोटी शुरुआत करके ही इन कामों को बहुत बड़ा बना सकते हैं. हमारे आसपास ही ऐसे कई बिज़नस हैं, जिसे आप करके अपने गरीबी को मिटा सकते हैं.

Top 15 Small And Low Investment Business Ideas

यदि आप भी इसी तरह सालों भर चलने वाला बिज़नस या कोई बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं जिसमें कुछ पैसे इन्वेस्ट करके आप काफी आसानी से अपना अच्छा खासा एक बड़ा बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं कुछ बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाज जिसमें इन्वेस्ट करके आप बड़े ही आसानी से अपना अच्छा खासा एक बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

1. पुराना सामान खरीदने एवं बेचने का व्यवसाय (Buying & selling household goods)

आप सभी को बता दें, की पुराना सामान खरीदने एवं बेचने का व्यवसाय अब काफी जोरो से चल रहा हैं. क्योंकि बदलते समय के साथ लोगों को अपनी लाइफ स्टाइल बदलने का शौक अब कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. आप सभी लोग देखते होंगे, पहले की तुलना में अब लोगों के घर में पहले से कहीं ज्यादा कबाड़ या पुराना सामान होता है. जिसका मुख्य कारण है उनके लाइफ़ स्टाइल में बदलाव.

हम आप सभी को बता दें, की यह कबाड़ या पुराना सामान बेहद सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. फिर आप इसे रिसाइकल सेंटर में बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आप सभी यह कबाड़ और पुराना सामान केवल ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन जैसे olx और quikr जैसी वेबसाइट पर बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. यह आप सभी के लिए एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है जिससे आप सभी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

2. पॉपकॉर्न बनाने का व्यवसाय (Popcorn Making)

यदि आप गांव के रहने वाले हैं तो आपके लिए पॉपकॉर्न का बिजनेस काफी आसानी से शुरू कर सकते हैं, और इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

यदि आप पॉपकॉर्न बनाने का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो यह आप सभी बहुत ही आसानी से अपने खेतों में मक्के उगा सकते हैं. इसके बाद आप चाहे तो भट्टी जलाकर या फिर पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन से भी पॉपकॉर्न बना सकते हैं, और इससे अच्छा खासा धन कम सकते हैं.

3.ब्लॉगिंग (Blogging)

आजकल के समय मे ये एक सबसे अच्छा Low Investment Business है. यदि आपको रूचि लिखने में हैं और आपको Computer और Internet का ज्ञान है, तो यह काम आप भी काफी आसानी से शुरू कर सकते हैं. आप सभी को बता दें, यह व्यवसाय केवल 1500 से 2000 रुपये की छोटी पूंजी लगाकर शुरू कर सकते हैं, और इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. मैं मानता हूं कि इसकी शुरुआत थोड़ी धीमी होगी, लेकिन कुछ समय बाद आप इसमें बदलाव देखकर आश्चर्यचकित और प्रसन्न हो जाएंगे.

जैसा की आप सभी लोग जानते होंगे, की आजकल ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेहतर जरिया साबित हो रहा है. यह काम कोई भी शुरू कर सकता हैं, इसमें जरूरत है तो केवल आपके पढ़े-लिखे होने की. आप सभी लोगो की जानकारी के लिए बता दें, की ब्लॉगिंग कोई भी युवा अपनी पढ़ाई के साथ कर सकता है और इससे घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमाने के साथ-साथ घर के काम और अपना कीमती समय भी बचा सकते है.

4. पेपर प्लेट और कप बनाने का व्यवसाय (Paper plate & Cup making)

जैसा की आप सभी को पता होना चाहिए, की सरकार ने प्लास्टिक निर्मित चीजों (प्लास्टिक से बनने वाले चीज) पर बैन लगा दी है. तो पेपर प्लेट और कप बनाने का बिजनेस आपके लिए एक सुनहरा मौका है. क्योंकि आजकल शादी विवाह, जन्मदिन की पार्टी, ऑफिस, विद्यालय आदि जगहों पर डिस्पोजल कप प्लेट इस्तेमाल होती है. यह एक तेजी से ग्रो करने वाला बिजनेस है, और यह सालों साल चलने वाला बिज़नस हैं.

5. किराना की दुकान (Grocery shop)

किराने की दुकान भारत में लाभ मार्जिन वाला सौदा रहा है. आप सभी लोगो को पता होगा की यहां लगभग हर गली में एक, दो किराने की दुकान देखने को मिल जाती है. जनसँख्या बढ़ने के कारण दैनिक उपयोग की चीजों की मांग भी बढ़ती है. यदि आप भी गाँव में या शहर में किराना की दुकान खोलना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.

6. कार्ड छपाई का व्यापार (Card printing business)

इन दिनों हमेशा कभी न कभी समारोह होते रहते हैं. ऐसे में कार्ड की जरूरत भी पड़ती रहती है. आप सभी लोग कार्ड प्रिटिंग के बिजनेस से अच्छी खासी मोटी कमाई कर सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है जो साल भर चलता रहता है. हालांकि शादी के मौसम में कार्ड की डिमांड अधिक बढ़ जाती है. वैसे भी विवाह, बर्थडे, किसी की मृत्यु या किसी भी तरह के कार्यक्रम के लिए कार्ड छपवाए जाते हैं.

7. साइबर कैफे खोलकर (Cyber cafe)

वैसे तो साइबर कैफे का बिजनेस बहुत Profitable है. मगर यह बहुत हद तक आप पर निर्भर करता है की आप इसे किस प्रकार Manage करते हैं. इसके साथ हीं आपके दुकान की Location भी अच्छी होनी चाहिए, जहां पर यह बिज़नस ग्रो करें. सभी को बता दें, की कुल मिलाकर आप साइबर कैफे के बिजनेस से महीने के कम से कम 25,000 रुपए से 30,000 रुपए तक आसानी से कमा लेंगे.

8. यूट्यूब चैनल (YouTube Channel)

यूट्यूब चैनल बनाकर उससे पैसे कमाने का सबसे अच्छे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में से एक है. वर्तमान में बहुत से यूट्यूब क्रिएटर अपने चैनल पर अच्छे से अच्छे कंटेंट डालकर उससे अच्छा खासा पैसा भी कमा रहें हैं. अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो अपना पसंदीदा टॉपिक चुनों जिसमें आपकी रूचि हो. और विडियो के रूप में कंटेंट बनाकर यूट्यूब पर डालो. लेकिन आप सभी की जानकारी के लिए बता दें, की जब तक आपका चैनल मोनेटाइज नही होगा, उससे पहले आप यूट्यूब से पैसे नही कमा सकते हैं.

9. इवेंट मैनेजमेंट (Event management)

​किसी भी महत्वपूर्ण इवेंट को सफल बनाने के लिए बेहतर प्लानिंग और मैनेजमेंट की जरूरत होती है. हर बड़े इवेंट की सफलता के पीछे इवेंट मैनेजर का हाथ होता है. अगर आप मेहनती, उत्साही और लोगों से तालमेल बैठाने में माहिर हैं तो यह फील्ड आपके लिए ही बना है. आप सभी इवेंट मैनेजमेंट (Event management) बिज़नस से भी काफी हद तक कमाई कर सकते हैं.

10. टिफिन सर्विसेज (Tiffin Services)

आजकल लोग अपने ऑफिस के काम में इतना व्यस्त होते हैं कि उनके पास भोजन करने तक का समय नहीं होता है, कि वह अपने घर जाकर या कहीं बाहर जाकर भोजन करें. जैसे-जैसे लोगों की व्यस्तता बढ़ रही है वैसे ही होम कैंटीन की मांग भी बढ़ रही है. आप इस बिजनेस से भी अपने घर बैठकर अच्छी-खासी आमदनी कर सकते हैं.

11. टीशर्ट प्रिंटिंग  (T-shirt printing)

टी शर्ट प्रिंटिंग काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं चाहे तो आप एक दुकान लेकर भी यह काम शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको एक टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन लेनी होगी. आप सोच रहे होंगे कि प्रिंट की जाने वाली टीशर्ट कहां से आएंगी, तो हम आपको बता दें, की  ग्राहक खुद आपको अपनी टीशर्ट प्रिंट करने के लिए देकर जाते हैं. इसमें आपको उसकी टीशर्ट पर उसका मनपसंद डिजाइन प्रिंट करना होता है.

इस बिजनेस में कमाई बहुत अच्छी होती है. एक बार जब आप अपनी दुकान खोल लेते हैं, और प्रिंटिंग मशीन भी खरीद लेते हैं, उसके बाद आपको ज्यादा पैसे नहीं लगाने पड़ते और बस फायदा ही फायदा होता है.

12. ट्यूशन सेंटर (Tuition Centre at Home)

आप अपनी शिक्षा योग्यता के अनुसार घर पर ही अपना Tution Centre शुरू कर सकते हैं. आज के दौर में भी कई ऐसे युवा लड़के और लड़कियां हैं जो पढ़ रहे हैं और अपने घरों में छोटे – बड़े बच्चो को ट्यूशन क्लास भी ले रहे हैं. यह काम आप अपनी पढ़ाई के साथ शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं. ट्यूशन पढ़ाने का काम आप छोटे बच्चे से शुरू करें ताकि आपके अंदर का झिझक भी निकल जाए.

13. पार्किंग व्यवसाय (Parking Business)

यदि आपके पास एक अच्छा बड़ा खाली स्थान है, तो आप आसानी से इस Parking Business की शुरुआत कर सकते हैं, जो लोग अपने वाहन का उपयोग बाजार या किसी अन्य स्थान पर जाने के लिए करते हैं, उन्हें पार्किंग की अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस मामले में कार & बाइक Parking Business शुरू कर सकते है और एक ग्राहक से 40-50 रुपये ले सकते हैं, और आप एक दिन में अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं.

14. सरकारी नौकरी का फॉर्म भरना (Filling Government Forms)

इस काम को करने के लिए आपको केवल एक कंप्यूटर, प्रिंटर और एक दुकान की आवश्यकता होती है. आपको इस व्यवसाय के लिए कुल 40 हजार 50 हजार से अधिक का निवेश करना होगा. इस व्यवसाय से आप आराम से एक दिन में हजारों रुपये कमा सकते हैं. आप सभी को पता होगा की आजकल सभी सरकारी नौकरियों के फॉर्म ऑनलाइन भरे जाते हैं, जो सिर्फ और सिर्फ 10 से 15 मिनट के अन्दर भरे जाते हैं.

15. मोबाइल एप्प बना कर (Mobile Application Developer)

वर्तमान में जब भारत में भी अधिकतर जनसँख्या के हाथ में स्मार्टफ़ोन उपलब्ध हैं तो ऐसे में Mobile App से शायद ही कोई व्यक्ति अपरिचित होगा. जी हाँ दोस्तों मोबाइल एप्प एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है और इसे मोबाइल फ़ोन, स्मार्टफ़ोन, कंप्यूटर, लैपटॉप इत्यादि में इस्तेमाल के लिए विकसित किया जाता है. इसका इस्तेमाल आम तौर पर एक निर्धारित समय में विभिन्न गतिविधियों को फ्लेक्सिबिलिटी के साथ संचालन करने के उद्देश्य से किया जाता है.

अगर आप एक App Programmer हैं या आपको Programming की अच्छी जानकारी है तो आप Mobile App Developer बन सकते हैं. आप अपने मोबाइल ऐप को किसी कंपनी को बेचकर या ऐप के भीतर Admob के विज्ञापन डालकर भी पैसा कमा सकते हैं.आप अलग-अलग स्मार्टफ़ोन कंपनी के मॉडल के लिए अपना ऐप भी बना सकते हैं और इसे विभिन्न स्टोरों जैसे Google Play Store, App Store पर प्रकाशित कर सकते हैं।

हमें उम्मीद हैं, की आप सभी लोगो को यह पोस्ट अच्छी लगी होगी, क्योंकि इस पोस्ट में हमने Top 15 Best Business Ideas in Hindi कम खर्च मे नए बिज़नस के शुरुवात कैसे करें उसकी पूरी जानकारी प्रदान की हैं. आप सभी लोग इस पोस्ट को पूरा पढ़कर इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप लोगो को इस पोस्ट से जुडी कुछ सवाल पूछना हो, तो आप सभी इस आर्टिकल में निचे दिए गये कमेंट बॉक्स में अपना सवाल कमेंट कर हमे बता सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *