VKSU Graduation Admission 2023 – आवेदन करें B.A B.Sc B.com प्रवेश के लिए

VKSU UG Admission 2023:- यदि आप वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU) मे अंडर ग्रेजुएट कोर्स B.A B.Sc B.com के लिए एडमिशन लेना चाहते है, तो VKSU ने एडमिशन के लिए ऑनलाइन नोटिस जारी कर दिया है. इसलिए अब जो भी उम्मीदवार एडमिशन लेना चाहते है, वे इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है. VKSU ने सत्र 2023 के लिए UG कोर्सेज के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया है. आपको बता दें, अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एप्लीकेशन फॉर्म VKSU के ऑफिसियल साईट पर जारी किया गया है. आप VKSU के किसी भी संबद्ध या संविधान विश्वविद्यालय मे UG Courses B.A / B.Sc / B.com के लिए एडमिशन ले सकते है, आप इसके यूनिवर्सिटी कि पुरी लिस्ट निचे देख सकते है.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय मे ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए एडमिशन लेना है, तो आप इस आर्टिकल मे दिये गये डायरेक्ट लिंक क उपयोग कर सकते है. यदि आपने सीबीएसई, राज्य बोर्ड या आईसीएसई बोर्ड से 12वीं कक्षा पास हो चुके है, VKSU में UG कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.

Veer Kunwar Singh University (VKSU) ने UG (B.A, B.Sc, B.Com) Admission Session 2023-27 for 4 year programme under Choice Based Credit System (CBCS) से सम्बंधित अधिकारिक अधिसूचना University के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं.

VKSU UG Admission 2023 Online Form

VKSU मे अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन और एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो स्टूडेंट्स क्लास 12वीं पास कर चुके है, वे VKSU मे सत्र 2023-27 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है. VKSU का एप्लीकेशन फॉर्म B.A / B.Sc / B.com कोर्सेज के लिए ऑनलाइन इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://www.vksu.ac.in पर भरे जायेंगे.

VKSU UG Admission 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र वेबसाइट पर मई – जून 2023 के महीने में स्वीकार किए जाएंगे. योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र भरेंगे और आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अपनी नाम मेरिट सूची प्राप्त करेंग. VKSU पार्ट 1 के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज मे एडमिशन लेने के लिए यूनिवर्सिटी के पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा.

VKSU Graduation Admission 2023 – Highlights

University NameVeer Kunwar Singh University (VKSU)
ArticleVKSU Graduation Admission 2023
CategoryAdmission
Course NameUndergraduate (BA, B.Com & B.Sc)
Session2023-2027
Admission Form Start Date20 May 2023
Application LinkGiven Below
Educational QualificationPassed the 12th/ Intermediate
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://www.vksu.ac.in 

Educational Qualification

UG (Arts) –

Candidates who have passed intermediate examination I.A./ I.Sc./ I.Com or +2 of Bihar School Examination Board or equivalent examination offered by other approved National / State Board.

UG (Commerce) –

Candidates who have passed intermediate examination I.A./ I.Sc./ I.Com or +2 of Bihar School Examination Board or equivalent examination offered by other approved National / State Boards.

UG (Science) –

Candidates who have passed intermediate examination I.Sc. or +2 Science Stream only of Bihar School Examination Board or equivalent examinations offered by other approved National / State Boards.

VKSU Graduation Part 1 Online Form

तो यदि आप भी VKSU UG में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, ताकि आप इसके UG (B.A, B.Sc, B.Com) Course में एडमिशन ले सके तो इसके लिए निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें. हम आप सभी को बता दें, की इसमें स्टूडेंट्स किसी भी विषय के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसमे सीट खाली है और इसके लिए कॉलेज आपसे कोई भी फीस अलग से नहीं लेगा.

यदि आप बिहार बोर्ड, छात्रवृत्ति, प्रवेश पत्र, परिणाम, सरकारी नौकरी आदि से संबंधित जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप सभी उम्मीदवार हमारे आधिकारिक वेबसाइट jobportalhindi.com या Telegram Group से जुड़े रहें.

Required Documents For VKSU UG Admission 2023

  • Valid Email ID
  • Active Mobile Number
  • High School and Intermediate Certificate
  • Aadhar Card
  • Residence Proof
  • Scanned Photo and Signature in jpeg format
  • Photo ID

Application Fee

  • Application Fee: Rs. 300/-
  • Pay the application fee through Credit Card, Debit Card, or Net Banking.

Important Date

Application Start Date20.05.2023
Application Last Date05.06.2023

How to Apply Online For VKSU Graduation Admission 2023?

  • सबसे पहले आप VKSU के ऑफिसियल वेबसाइट http://vksu.ac.in/ पर विजिट करे.
  • अब इसके होम पेज पर Admissions Tab पर क्लिक करे.
  • इसके बाद “Online Admission (UG Session 2023-27)“ के लिंक पर क्लिक करे.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रकिया को पूरा करें, और सारी डिटेल्स भरें.
  • अब फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को जमा कर दें.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
  • अब सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क को ऑनलाइन के माध्यम में जमा करें.

Important Links

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Join On TwitterClick Here
Join Telegram GroupClick Here

VKSU Official Website – http://vksu.ac.in/

About V.K.S University

VKS University, Ara named after the well known national hero and legendary freedom fighter Veer Kunwar Singh, is a public university in the city of Arrah in the state of Bihar, India. It was established by the Bihar Universities Act 1976.

Ranked among the Top Universities of Bihar,university has earned recognition as a hub of higher learning and research in the frontier disciplines of science, humanities and social sciences. Over the years, through its progressive academic and extension activities, the University has played a vital role in the generation and dissemination of knowledge, and in enhancement of human skills.

Leave a Comment