Bihar Board 10th Matric Result 2024 | Download BSEB Class 10th Annual Exam Result

BSEB Class 10th Annual Exam Results 2024

Bihar Board Class 10th Result 2024:- हेलो स्टूडेंट्स, क्या आपने भी इस बार 2024 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक क्लास 10वीं का एग्जाम दिया है, और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 कब जारी होगा तो आप बिलकुल सही पेज पर है। क्‍योंकी आज के लेख में बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम, बीएसईबी कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम घोषणा तिथि, मैट्रिक का परिणाम कब आएगा, यानी बीएसईबी 10वीं परिणाम से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में प्रदान किया गया है आप इस पेज को स्क्रॉल करके ‘बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम’ 2024′ के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जैसा कि आप सभी छात्रों को पता होगा कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने मैट्रिक कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 14 फरवरी 2024 से 22 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया था, जिसमे लगभाग 9 से 10. लाख की संख्या में छात्र / छात्रा भाग लिया है जो रिजल्ट चेक करने के लिए काफी उत्सुक होंगे।

Latest Update:- Bihar Board Matric Exam Result 2024 will be released on the official portal. By March 2024, students will be able to check the result of the Matric 10th class online with the help of their Roll number and Roll code.

Bihar Board Class 10th Result 2024

आप सभी छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड के अधिकारियों ने मैट्रिक कक्षा 10वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम March 2024 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया था जो कि रिजल्ट की घोषणा में काफी देर हुई थी. लेकिन इस वर्ष उम्मिद किया जा रहा है कि इसके अधिकारी जल्दी बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2024 रिजल्ट जारी करेंगे अपने ऑफिशियल साइट पर, रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करना होगा।

ऐसे बिहार बोर्ड के छात्र / छात्रा जो मेट्रिक 10वीं परीक्षा 2024 में शामिल हुए हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा पूरी करने के 1 या 2 महीने बाद ही रिजल्ट की घोषणा करता है। इस दरमियाँ सभी प्रतिलिपियों की जाति है, और परिणाम की सभी प्रक्रिया को पूरा करके तब इसे आधिकारिक रूप से जारी कर दिया जाता है।

BSEB Class 10th Annual Exam Results 2024 – Highlights

Board NameBihar Secondary Education Board (BSEB)
Article NameBihar Board 10th Final Result 2024
Examination NameBSEB 10th Annual Exam 2024
Class10th (Matric)
Category Result
Exam Dates14 February 2024 to 22 February 2024
Admit Card Release DateLast Week of January 2024
Result Release Date31 March 2024
Result Release Time1:30 PM
Mode of ResultOnline
Result Download LinkGiven Below
Official Websitehttp://biharboardonline.bihar.gov.in/

Bihar Board Matric 10th Class Result 2024

बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट यानि की @biharboardonline.bihar.gov.in पर BSEB 10th Class Annual Exam Result 2024 ऑनलाइन जारी कर दिया हैं। जिसे आप सभी छात्र इस लेख में दिए गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। आप सभी छात्र / छात्राओं की सुविधा के लिए इस लेख में हमने Bihar Board Class 10th Annual Result 2024 ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक और कुछ आसान स्टेप्स साझा किया हैं.

Bihar Board Class 10th Result Passing Criteria

सभी छात्रों को बिहार बोर्ड मैट्रिक 10वीं परीक्षा 2024 पास करने के लिए सभी विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने होंगे जो नीचे दिया गया है.

  • प्रत्येक विषय में 100 में से न्यूनतम 30 अंक।
  • प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60% प्रतिशत अंक।
  • द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 50% प्रतिशत अंक।
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने के लिए कुल 150 अंक प्राप्त करने होते हैं।

अब चलिए आपको बताते हैं की आप किस तरह से BSEB के अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और वो भी काफी आसानी से।

How to Check Bihar Board Class 10th Result 2024?

Bihar Board Class 10th Result 2024 check karne ke liye steps ko follow karen –

  • बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ – biharboardonline.bihar.gov.in
  • वेबसाइट के होम पेज से ‘Result’ सेक्शन में जाएँ।
  • यहाँ पर आपको Matric 10th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • इस पेज में आप अभी अपना Roll No., Roll Code & Date of Birth, दर्ज करें और Submit के बटन कर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने आपका रिजल्ट ओपन हो जायेगा।
  • रिजल्ट चेक करने के बाद आप सभी अपने मार्कशीट का एक प्रिंटआउट निकलवा लें।

Important Dates

BSEB 10th Exam Dates14 February 2024 to 22 February 2024
Admit Card Release DateLast Week of January 2024
Result Release Dates31st March 2024

Details mentioned on Class 10th Marksheet 2024

  • Name of the student
  • Father’s name
  • Mother’s name
  • Registration number
  • Examination roll number
  • Subjects in the exam
  • Total marks of each subject
  • Marks secured by the student
  • The total of the marks secured by the students
  • Pass status of the student
  • Signature of the authority
  • Date of the issue of the mark sheet

Important Links

BSEB 10th ResultClick Here
Download 10th Admit CardClick Here
BSEB 12th Result Click Here
Join Our Twitter GroupClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Bihar Board Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in

Conclusion

Sabhi students is prakar Bihar Board 10th Result 2024 dekh sakte hain jiski puri jankari is page par diya gya hai. Lekin agar aapke paas Bihar Board Result se related koi saval hai to comment karke jarur puchhen.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *