UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023-24 | Check Notification & Last Date

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023-24

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023:- नमस्कार दोस्तों, Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC), ने UPPSC Staff Nurse Online Form 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किया हैं. हम आप सभी को बता दें, की UPPSC आप सभी के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया हैं. यदि आप स्टाफ नर्स पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप सभी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आप सभी योग्य उम्मीदवार इस आर्टिकल में दिए गये UPPSC की अधिकारिक लिंक @uppsc.up.nic.in के माध्यम से इस भर्ती के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं.

UPPSC ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर @https://uppsc.up.nic.in/ पर 27 पदों पर स्टाफ नर्स भर्ती 2023-24 से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित की है. आप सभी उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने से पहले अधिसूचना को अवस्य पढ़ें. UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023-24 से जुडी सभी अहम् जानकारी निचे प्रदान की गयी हैं. आप सभी इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर इस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) ने स्टाफ नर्स भर्ती 2023-24 के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी किया हैं.

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023-24 Out

हम आप सभी को बता दें, की यदि आपने जीएनएम या बी.एससी नर्सिंग पूरी कर ली है और नर्सिंग काउंसिल के पंजीकृत सदस्य हैं, तो आप यूपीपीएससी स्टाफ नर्स रिक्ति 2023 के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दें, की चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, और चिकित्सा परीक्षण. यदि आप इस भर्ती के लिए अपना आवेदन देना चाहते हैं, तो आप सभी इस पेज के लास्ट में दिए गये डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं.

आप सभी उम्मीदवार इस लेख में UPSSC द्वारा जारी किए गए Staff Nurse Recruitment 2023 के बारे में पूरी जानकारी शेयर कर रहे हैं, आप सभी उम्मीदवार इस लेख में भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे – अधिसूचना, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि, चेक कर सकते हैं, और हम आप सभी उम्मीदवारों को बता दें, की इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों ही योग्य हैं.

Latest Update:- UPPSC ने 04 दिसम्बर 2023 से स्टाफ नर्स भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि जनवरी 2024 है. योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक से UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023-24 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023 – Highlights

AuthorityUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Article NameUPPSC Staff Nurse Recruitment 2023-24
Post NameStaff Nurse
CategoryRecruitment
Total Vacancies27 [Male:- 02 Post, Female:- 25 Post]
Advt No.A-3/E-1/2023
Mode of ApplicationOnline
Application Dates04 December to 01 January 2024
SalaryRs. 44900/- to Rs. 142400/-
Job LocationUttar Pradesh
Application LinkGiven Below
Official Websitewww.uppsc.up.nic.in

UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023 – Details

Post NameNo. of Posts
Staff Nurse (Male)02
Staff Nurse (Female)25
Total27

Eligibility Criteria

To be eligible for the UPPSC Staff Nurse Exam 2023, candidates must meet the following criteria regarding age limit, qualifications, and more. Detailed eligibility information is provided below.

Educational Qualification

  • Passed high school examination in Science.
  • Passed the Intermediate Examination of the Board of High School and Intermediate Education, Uttar Pradesh, or an equivalent recognized exam.
  • Possess a diploma in General Nursing and Midwifery or B.Sc Degree in Nursing, registrable with the Uttar Pradesh Nurses and Midwives Council.
  • Hold a diploma in Psychiatry, registrable with the Uttar Pradesh Nurses and Midwives Council (for specific cases).
  • Possess a registration certificate from Uttar Pradesh Nurses and Midwives Council as a nurse and Psychiatry or as a Nurse and Midwives.

uppsc.up.nic.in Staff Nurse Recruitment 2023

Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC), ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर स्टाफ नर्स भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 04 दिसम्बर 2023 से 01 जनवरी 2024 तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी योग्य उम्मीदवार निचे दिए गये डायरेक्ट लिंक का प्रयोग कर सकते हैं.

यदि आप बिहार बोर्ड, छात्रवृत्ति, प्रवेश पत्र, परिणाम, सरकारी नौकरी आदि से संबंधित जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप सभी उम्मीदवार हमारे आधिकारिक वेबसाइट jobportalhindi.com या Telegram Group से जुड़े रहें.

Age Limit for UPPSC Staff Nurse

CategoryAge Limit
General21 to 40 years
OBC21 to 43 years
SC21 to 45 years
ST21 to 45 years
EWS21 to 40 years

Application Fee

  • General / OBC / EWS: 125/-
  • SC / ST: 95/-
  • PH Candidates: 25/-
  • Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking or Pay Offline Through E Challan

Important Dates

EventDates
Official Notification Release December 2023
Application Start Date04th December 2023
Application Last Date01st January 2024
Last Date to Submit Application Fee01st January 2024
UPPSC Staff Nurse Exam DateTo be notified
Admit Card AvailableTo be notified

How to Apply Online for UPSSC Staff Nurse Recruitment 2023-24?

  • सबसे पहले UPPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें – @https://uppsc.up.nic.in/
  • इसके होम पेज पर Recruitment वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में आपको “CLICK HERE TO APPLY FOR STAFF NURSE (MALE/FEMALE) UNDER ADVT.NO. A-3/E-1/2023, MEDICAL EDUCATION AND TRAINING DEPARTMENT/ MEDICAL AND HEALTH SERVICES DEPARTMENT”. के लिंक पर क्लिक करना हैं.
  • अब आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जायेगा.
  • आप सभी उम्मीदवार आवेदन पत्र को ध्यान से भरें और आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें.
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आप सभी एक बार अच्छे से फॉर्म को पूरा चेक कर लें, ताकि फॉर्म में कुछ मिस्टेक न हो.
  • अब आप सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क को ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें, और Submit के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • सबमिट करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें, और confirmation page का एक प्रिंट आउट निकाल लें.

Important Links

Apply OnlineClick Here
Join Our ChannelTelegram || Twitter
UPPSC Official Websitehttps://uppsc.up.nic.in/

Selection Process For UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023-24

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

UPPSC Staff Nurse Exam Pattern 2023

SectionTotal Number of QuestionsMaximum Marks
General Knowledge3015
General Hindi3015
Main Subject Nursing12060
Total17085 Marks

About Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)

1858 में ईस्ट इंडिया कंपनी की शक्तियों को नियंत्रित करते हुए ब्रिटिश सरकार ने भारत के शासन को अपने हाथ में ले लिया । यह उद्घोषणा नवंबर,1858 को इलाहाबाद के मिंटो पार्क में महारानी विक्टोरिया द्वारा दिये गए घोषणा-पत्र को तत्कालीन वायसरॉय लॉर्ड कैनिंग द्वारा पढ़ने के साथ हुई व तत्समय एक दिन के लिए इलाहाबाद को भारत की राजधानी भी बनाया गया था । उस समय इलाहाबाद उत्तर पश्चिम प्रांत की भी राजधानी थी , अंग्रेजो ने यहां पर उच्च न्यायालय और इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं अनेक संस्थानों की भी स्थापना की थी।

Conclusion

Aap sabhi candidates upar diye gaye direct link se UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023-24 ke liye online application form bhar sakte hain. Yadi aapko abhi bhi is vacancy se related koi saval hai, To aap apna saval hamse niche comment box me puch sakte hai. Aap hamare is Website se sabhi latest Job ki full details prapt kar sakte hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *